महिंद्रा ने टीयूवी300 का नया संस्करण उतारा, कीमत 8.38 लाख रुपए

5/3/2019 4:09:14 PM

नई दिल्लीः दिग्गज घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ' टीयूवी 300' का उन्नत संस्करण पेश किया। मुंबई में शोरूम में इसकी कीमत 8.38 लाख रुपए है। महिंद्रा ने बयान में कहा, 'बोल्ड न्यू टीयूवी 300' के डिजाइन में बदलाव किया गया है और पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, एक्स आकार के मैटेलिक ग्रे व्हील कवर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

कंपनी ने कहा कि टीयूवी 300 के नए संस्करण में रिवर्स पार्किंग कैमरा, जीपीएस के साथ 17.8 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प और माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक दी गई है। एमएंडएम के वाहन विभाग के बिक्री एवं विपणन प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा, "एक लाख संतुष्ट ग्राहकों के साथ टीयूवी 300 ने खुद को कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में स्थापित किया है। मुझे भरोसा है कि इसका नया डिजाइन ग्राहकों को आकर्षित करेगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News

static