कावासाकी निंजा 650 का KRT एडिशन भारत में लांच

11/11/2017 9:22:11 PM

जालंधर- भारत में जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कावासाकी ने नई निंजा 650 के केआरटी एडिशन को लांच कर दिया है। इस नई बाइक की दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से कीमत 5.69 लाख रुपए है। बताया जा रहा है कि केआरटी मॉडल की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होगी।

PunjabKesari

निंजा 650 केआरटी

मोटरसाइकिल 649 सीसी का इंजन दिया गया है जोकि 67 बीएचपी पर 65.7 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करता है । कंपनी ने इस नई बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2017 कावासाकी निंजा 650 नए लाइटर फ्रेम पर आधारित है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 22 किलो हल्का है।


इसके अलावा निंजा 650 के सामने 300 मिमी ड्यूल डिस्क और पीछे220 मिमी डिस्क है। वहीं बाइक में एबीएस तकनीक और शानदार सस्पेंशन को शामिल किया गया है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static