बेहतर पावर और ज्यादा माइलेज देती है ये दो बाइक्स, कीमत 53,000 रूपए से भी कम
9/3/2017 3:45:13 PM

जालंधरः अगर आप बेहतर पावर वाली और ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे है तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, आज हम आपको ऐसी दो बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतर पावर के साथ ज्यादा माइलेज भी देती है और उनकी कीमत भी 50,000 हजार के आस-पास है। तो देर किस बात की आइए जानें उन बाइक्स के बारें में...
बजाज डिस्कवर (125cc)
डिस्कवर अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी कीमत 52 हजार रुपए से लेकर 54 हजार रुपए के बीच है। इसमें 124.6cc का इंजन लगा है जो 11bhp की पावर और 10.8nm का टार्क देता है इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियर दिए गए हैं। एक लीटर में बाइक 82 किलोमीटर की माइलेज देती है
यामाहा सलुटो (125cc)
इस बाइक की कीमत 53,800 रुपए से शुरू होती है। यह बाइक एक लीटर में 78 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। इंजन की बात करें तो बाइक में 125cc का एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व इंजन लगा है जिससे 8.3ps की पॉवर और 10nm टार्क मिलता है।