Hero जल्द पेश कर सकती है अपने तीन नए स्कूटर मॉडल
8/15/2017 5:43:22 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2017_8image_17_51_401675021logo.jpg)
जालंधर- भारत की प्रसिद्ध दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में अगले वित्त वर्ष तक तीन नए स्कूटर मॉडल लाने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का इसके पीछे उद्देश्य बाजार में अपनी शीर्ष स्थिति बनाए रखना तथा प्रतिस्पर्धी कंपनी होंडा की चुनौतियों से निपटने है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 125 सीसी का एक स्कूटर पेश करने की योजना है। वहीं दो अन्य स्कूटर वित्त वर्ष 2018-19 में पेश किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी मोटरसाइकिल श्रेणी में भी अपना उत्पाद पोर्टफोलियो विस्तृत करने पर पर विचार कर रही है। इस वित्त वर्ष के अंत तक 200 सीसी की एक स्पोर्ट्स बाइक पेश करने की उसकी योजना है।
बता दे किबाजार में हीरो मोटोकॉर्प के अभी तीन स्कूटर मॉडल माइस्ट्रो एज और डूएट (दोनों 110 सीसी) तथा प्लेजर (100 सीसी) उपलब्ध हैं। अब अाने वाले समय में देखना होगा कि नए स्कूटर के मॉडल लोगो को कितने पसंद अाते है।