एप्पल कारप्ले और रिवर्स गियर से लैस Honda ने पेश की यह शानदार बाइक

10/27/2017 4:20:20 PM

जालंधर- होंडा ने कैलिफोर्निया में हुए एक स्पेशल इवेंट के दौरान अपनी बाइक Gold Wing का अपडेटेड वर्जन पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक में पहले से एडवांस तकनीक, नए इंजन व चेसिस का प्रयोग किया है। दावा किया जा रहा है कि यह पहली ऐसी बाइक है जिसमें एप्पल का कारप्ले फीचर शामिल किया गया है। 

PunjabKesari

इंजन

बाइक में होंडा का लिक्विड कूल्ड 6-सिलिंडर इंजन है जोकि 1833 सीसी का है। यह इंजन 116 बीएचपी की क्षमता व 167 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में चार  राइडिंग मोड, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट व क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा बाइक में ट्रांसमिशन के दो विकल्प दिए गए हैं, जिसमें साधारण 6-स्पीड ट्रांसमिशन व होंडा के नए DCT ट्रांसमिशन शामिल है।

PunjabKesari

रिवर्स गियर और एप्पल कारप्ले

नए DCT ट्रांसमिशन के जरिए बाइक में रिवर्स गियर भी दिया गया है। हैंडलबार्स के लगे छोटे डैश पर लगी 7 इंच की एलसीडी स्क्रीन पर राइडर कार प्ले फीचर का आनंद उठा सकेंगे। राइडर को स्टोरेज कंपार्टमेंट में यूएसबी की मदद से अपने आईफोन को प्लग करना होगा। इसके बाद इसे ब्लूटूथ हेडसेट से कनेक्ट करना होगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static