भारत में कल लांच होगी Ducati की यह सुपरबाइक, जानें फीचर्स

9/21/2017 9:46:56 PM

जालंधर- इतावली सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी भारत में कल अपनी नई बाइक डुकाटी सुपरस्पोर्ट लांच करने वाली है। इस बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा जो स्टैंडर्ड और एस है। कंपनी के स्टैंडर्ड वेरिएंट की दिल्ली में अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपए है, वहीं सुपरस्पोर्ट एस वेरिएंट की एक्सपैक्टेड एक्सशोरूम कीमत 12.5 लाख रुपए हैं।

PunjabKesari
इंजन

डुकाटी ने सुपरस्पोर्ट बाइक के दोनों वेरिएंट्स में 937 सीसी का टेस्टाट्रैटा 11-डिग्री एल-ट्विन इंजन दिया है। इस बाइक के हर सिलेंडर में 4 वाल्व लगे हैं और बाइक 9000 आरपीएम पर 110 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 93 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। सिटी में आसानी से इस्तेमाल किए जानें के लिए और ज्यादा पावर के लिए इन्हें रीट्यून किया गया है।

PunjabKesari
फीचर्स

कंपनी ने बाइक में राइड-बाय-वायर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन दिए हैं। इसके साथ ही बाइक में 3-लेवल बॉश एबीएस और 8-लेवल डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है। वहीं पेनिगेल बाइक से अलग डुकाटी सुपरस्पोर्ट में स्टील ट्रैलिस फ्रेम के जैसा बदलाव भी किया गया हैं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static