Ducati Diavel लिमिटेड एडिशन बाइक की डिलीवरी भारत में हुई शुरू

10/13/2017 3:15:30 PM

जालंधर- इतावली सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाती ने भारत में अपनी डेवियल डीजल लिमिटेड एडिशन की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह डीजल बाइक प्रीमियम फैशन ब्रांड डीजल के सहयोग से शुरू हुई है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21,72,000 रुपए रखी गई है।

PunjabKesari
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक सेर्गी कैनोवास गररिगा ने कहा कि डेवियल परिवार हमारे पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बेस्टसेलर्स में से एक रहा है। डुकाती डेवियल डीजल एक विशेष मोटरसाइकिल है जो हर विस्तार से शिल्प कौशल और शैली का उदाहरण देता है।

PunjabKesari

फीचर्स

डुकाटी डीजल में 1,198.4 सीसी इंजन का इंजन लगाया गया है को 150 बीपीपी पर 123 एनएम टॉर्क पैदा करती है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए एबीएस और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल व राइडिंग मोड शामिल किया गया है।

PunjabKesari

इसके अलावा इस नई बाइक में ब्रेम्बो फ्रंट ब्रेक कॉलिपर्स, पांच चेन लिंक और एलसीडी डैशबोर्ड को भी शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static