Datsun ने लांच किया redi-Go का गोल्ड लिमिटेड एडिशन

9/26/2017 3:09:10 PM

जालंधर- Nissan की स्वामित्व वाली कंपनी Datsun ने भारत में रेडी-गो का नया 1.0 लीटर गोल्ड एडिशन लांच कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.7 लाख रुपए रखी गई है। इस कार को आप निसान और दैटसन की भारत में किसी भी डीलरशिप से खरीद सकते हैं। इसकी बुकिंग्स पहले ही शुरू की जा चुकी हैं।

PunjabKesari
इंजन

इस नई कार में जो इंजन लगा है वह 68 पीएस का पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मोटर 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।


फीचर्स 

डैटसन रेडी-गो के इस नए मॉडल में एंबियंट लाइटिंग है जो कि कैबिन में डैटसन इंडिया एप्प के जरिए एक्टिव की जा सकती है। कार के भीतर गोल्ड थीम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। स्टाइलस होने के साथ ही इसके लुक्स अट्रैक्टिव हैं। इसमें ब्लूटूथ आॅडियो सिस्टम भी दिया गया है।


इसके अलावा इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर का भी फीचर दिया गया है। इससे ड्राइवर को कार पीछे करते वक्त आसानी हो जाती है। वहीं इसमें रिमोट कीलेस एंट्री का भी फीचर दिया गया है।

PunjabKesari
माइलेज

इस नई कार की माइलेज के बारे में बात करें तो कंपनी ने दावा है कि है कि यह 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static