8,000 के पार हुई Suv Jeep Compass की बुकिंग,जानें इसके बारें में सबकुछ

8/27/2017 4:54:11 PM

जालंधरः अमेरिकी ऑटोमोबील कंपनी जीप ने भारत में पिछले महीने एसयूवी Jeep Compass को लांच किया था। इस SUV की एंट्री लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपए है। रिर्पोट अनुसार, अबतक इस जीप की बुकिंग 8,171 हो चुकी है।  जीप को 3 ट्रिम और 5 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। बता दें कि Compass पहला ऐसा मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैक्चर किया गया है।

 

इंजन

जीप में 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन में है। इस SUV में लगा पेट्रोल इंजन 162PS का पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका डीज़ल इंजन 173PS का पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं, इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT का भी ऑप्शन है। भारत में इसे 2-व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. 8,171 बुकिंग यूनिट की कीमत 1,570 करोड़ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static