ABS के साथ लांच हुई बेनेली टीएनटी300 सुपरबाइक, जानें कीमत

9/24/2017 12:24:23 PM

जालंधरः इटैलियन मोटरसाइकल मेकर Benelli ने टीएनटी 300 बाइक को एबीएच के साथ भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 3.29 रखी है। यदि स्‍टैंडर्ड वेरिएंयंट से तुलना की जाए तो एबीएस वाली बेनेली टीएनटी300 की कीमत 26000 रुपए ज्‍यादा है। 

 

बता दें कि इससे पहले बेनेली अपनी दो अन्‍य बाइक को एबीएस के साथ उतार चुकी है। इसमें से पहली है टीएनटी 600आई, वहीं दूसरी बाइक है 302आर, ये दोनों बाइक बाजार में पहले से ही मौजूद थीं। कंपनी पोर्टफोलियो की बात करें तो अभी सिर्फ बेनेली टीएनटी 25 बाइक ही बची है, जिसमें कंपनी ने अभी एबीएस नहीं दिया है। माना जा रहा है कि इसे भी अपडेट कर कंपनी अपने पूरे पोर्टफोलियो को एबीएस से लैस कर लेगी।

 

नई बेनेली टीएनटी 300 

कंपनी ने इसमें एक मात्र बदलाव एबीएस को लेकर किया है। कंपनी ने फिलहाल इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। पुरानी बाइक की तरह ही इसमें भी 300 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड एवं तीन सिलेंडर वाला इंजन लगाया है। यह इंजन 37 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 26.5 एनएम का है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया है। कंपनी ने बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static