बजाज ने सबसे कम कीमत में पेश की इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाली बाइक

8/23/2017 3:42:57 PM

जालंधरः अगर आप बेहद ही कम कीमत में नई बाइक लेनी की सोच रहे है तब तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास हो सकती है। दरअसल, भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी सबसे सस्ती बाइक CT100ES को अब इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 38,806 (एक्स शोरूम महाराष्ट्र) रखी है। 

 

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो CT100ES बहुत ज्यादा स्टाइलिश बाइक नहीं है। हांलाकि कंपनी ने नई CT100ES के लुक्स को थोड़ा सा बेहतर करने की कोशिश की है, लेकिन अभी भी यह दिखने में काफी साधारण है और बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करती। नई CT100ES में अब आपको फ्यूल गेज और फ्लेक्सिबल साइड इंडिकेटर्स मिलेंगे। 

इंजन

इंजन की बात करें तो इसमें 102cc का इंजन लगा है जो 7.7 Ps की पावर और 8.24 Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गए हैं और एक लीटर में यह बाइक 89.5 किलोमीटर की माइलेज दे देती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static