इस खराबी के कारण ऑडी ने रिकॉल की 11.6 लाख कारें

4/26/2018 11:29:08 AM

जालंधरः फॉक्सवैगन एजी की लग्जरी यूनिट ऑडी ने कहा कि वह दुनियाभर से 11.6 लाख कारें रीकॉल कर रही है। यह रीकॉल इलैक्ट्रिक कूलेंट पंप में आई खराबी की वजह से की जा रही है जिससे कार के गर्म होने या शॉर्ट सॢकट का खतरा बढ़ सकता है। पंप में नमी आने से आग लगने का जोखिम है। 

 

ऑडी ने यू.एस. रैगुलेटर्स को बताया कि रीकॉल होने वाली कुछ कारें 2013-2017 में बनी ऑडी ए5 कैबरॉएट, ए5 सेडान और ऑडी क्यू5 व्हीकल्स, 2012-2015 की ऑडी ए6 व्हीकल्स और 2013-16 की ऑडी ए4 सेडान तथा ए4 ऑलरोड व्हीकल्स के साथ 2.0 लीटर टर्बो एफ.एस.आई. इंजन वाले व्हीकल्स शामिल हैं। 

 

जर्मनी में ऑडी के स्पोक्सपर्सन उडो रूगेइमर ने कहा कि कूलिंग सिस्टम से पंप ब्लॉक हो सकता है। हालांकि कभी तक इसकी वजह से किसी दुर्घटना या किसी के जख्मी होने की रिपोर्ट नहीं आई है। यूनाइटेड स्टेट में नैशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन को दी जानकारी के मुताबिक डीलर्स की ओर से पंप को बदला जाएगा लेकिन कम्पनी ने यह नहीं बताया कि पार्ट्स कब तक उपलब्ध होंगे। रीकॉल में 3,42,000 व्हीकल्स केवल यू.एस. में हैं। कम्पनी ने कहा कि उनके पास देशों के हिसाब से प्रभावित व्हीकल्स का आंकड़ा नहीं है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ऑडी ने पंप की वजह से रीकॉल किया है।

 

Punjab Kesari