अशोक लेलैंड दोस्त प्लस लांच, शुरूआती कीमत 5.68 लाख रूपए

9/28/2017 12:33:04 PM

जालंधरः भारत की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अशोक लेलैंड ने बैंगलोर में अपने नए दोस्त प्लस को लांच किया है, जिसकी शुरूआती कीमत  5,68,360 रुपए रखी गई है। दोस्ट प्लस तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, आयरिश क्रीम और ग्रे-बेज में उपलब्ध है और इसे दो साल और एक लाख किलोमीटर की अतिरिक्त वॉरंटी के साथ लांच किया गया है।

दोस्ट प्लस उन लोगों को अपील करता है, जो छोटे वाहन के साथ भार ढ़ोने की अपेक्षा रखते हैं। दोस्त प्लस 2645mm लम्बा और 1620 मिमी चौड़ा है। यह भीड़ वाले शहरी इलाकों के साथ छोटी ग्रामीण सड़कों पर भी माल ढ़ोने के लिए एक आदर्श वाहन है।      

दोस्ट प्लस 1.5-लीटर टीडीसीआर इंजन से संचालित है, जिसमें 60 बीएचपी पर 170 एनएम के टॉर्क का उत्पादन होता है। यह शक्ति भार ढ़ोने के लिहाज से पर्याप्त है। अशोक लेलैंड, दोस्त प्लस की अच्छी ईंधन दक्षता का भी दावा करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static