दंगल गर्ल गीता फोगाट ने खरीदी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, आनंद महिंद्रा बोले- ''ये हमारे लिए सौभाग्य की बात''
9/28/2022 11:18:34 AM
ऑटो डेस्क. 26 सितंबर को महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। डिलीवरी शुरू होते ही ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहलवान गीता फोगाट ने भी अपने घर में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का स्वागत किया है। गीता फोगाट ने कार की डिलीवरी लेते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी, जिसपर चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट किया है।
गीता फोगाट ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह अपने पति और बेटे के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी लेते हुए नजर आ रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए गीता ने लिखा- इतने खूबसूरत दिन पर कितनी प्यारी सुबह..नवरात्रि के पहले दिन हमारे घर नए सदस्य का स्वागत (महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन) @anandmahindra सर को इतनी अविश्वसनीय कार लॉन्च करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। धन्यवाद पीपी ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड करनाल उत्कृष्ट सेवा के लिए। गीता के इस ट्वीट को आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट करते हुए लिखा- ये बोनस है। गीता फोगाट जैसी प्रतिभावान सख्सियत का स्कॉर्पियो-एन चुनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम आपके स्वर्ण पदक की महिमा का लाभ उठा रहे हैं हमें भरोसा है कि ये गाड़ी आपके उम्मीदों पर खरा उतरेगी। आनंद का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
बता दें आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आनंद अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं, जिन्हें लोग खूब लाइक भी करते हैं।This is a bonus. What a privilege to have you, Geeta, as one of our first customers for the Scorpio-N. We’re basking in your Gold Medal Glory! And we hope our car proves to be as tough as you! @geeta_phogat https://t.co/4njzQuaTD2
— anand mahindra (@anandmahindra) September 26, 2022