Volvo ने शुरू की XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, कंपनी के एमडी ने कही ये बात
11/10/2022 11:36:59 AM

ऑटो डेस्क. Volvo ने इस साल जुलाई में अपनी Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। इस कार की कीमत 55.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। इसे कर्नाटक में बेंगलुरु के पास वोल्वो के होसाकोटे प्लांट में बनाया गया है। XC40 Recharge लग्जरी Kia EV6 को टक्कर देती है।
वोल्वो ने गुजरात में एक ग्राहक को इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहली यूनिट डिलीवर की। डिलीवरी के दौरान मौजूद वोल्वो कार इंडिया के एमडी ज्योति मल्होत्रा ने कहा- 'यह डिलीवरी ऐतिहासिक है क्योंकि यह न सिर्फ 2030 तक एक ऑल-इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की दिशा में हमारी यात्रा की शुरुआत है, बल्कि यह पहली होगी जो हमारे महत्वाकांक्षी ऑनलाइन डायरेक्ट सेल्स मॉडल के तहत डिलीवर की जा रही है। वोल्वो को लॉन्च होने के बाद से XC40 रिचार्ज पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। बुकिंग शुरू होने के 2 घंटे के भीतर ही कंपनी को 150 ऑनलाइन कार ऑर्डर मिल गए थे। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पास पहले से ही करीब 500 अग्रिम ऑर्डर हैं, और हम साल के अंत से पहले उनमें से लगभग 100 की डिलीवरी करेंगे। बाकी ग्राहकों को उनकी कारें अगले साल के दौरान मिल जाएंगी।'
बैटरी और रेंज
XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 402bhp की पावर और 660Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह कार 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। WLTP cycle के अनुसार, Volvo XC40 Recharge 418km की रेंज देती है।