सामने आई Volvo XC40 Facelift की डिटेल्स, इस दिन भारत में होने जा रही है लॉन्च
9/20/2022 11:40:50 AM

ऑटो डेस्क. Volvo Cars India वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट और वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी इसे 21 सितंबर को लॉन्च करेगी। लीक हुई जानकारी के अनुसार, XC40 फेसलिफ्ट में कई तरह के खास फीचर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी इस कार को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लेकर आ रही है। इससे पहले वोल्वो XC40 केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती थी। वोल्वो पिछले साल ही इसका डीजल वेरिएंट बंद किया है।
Volvo XC40 Facelift
लीक हुई डिटेल्स के अनुसार, वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट में शार्प एलईडी हेडलैंप, ट्वीक्ड बंपर, फ्रेमलेस-ग्रिल, 12.3 इंच का सेकेंड-जेनरेशन ड्राइवर डिस्प्ले, क्रिस्टल गियर नॉब, फ्रंट में दो टाइप-सी पोर्ट होंगे। इसके अलावा इसमें इंटीरियर थीम भी मिलेगा। वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट में एक एयर-प्यूरिफायर, क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS), AQI मीटर के साथ एक्टिव नॉइज कंट्रोल मल्टी-फिल्टर, ऑटो-डिमिंग ORVMs, चेसिस के लिए टूरिंग ट्यून और वायर्ड एपल कारप्ले मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। साथ ही इसमें एक पार्किंग क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है, जो कार के बंद होने के बाद भी प्री-वेंटिलेशन और लंबे समय तक हीटिंग देता है। वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 48V के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से जोड़ा गया है। यह हाइब्रिड इंजन 197bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Volvo XC90 Facelift
वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर अपडेट के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसे 48V इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 296bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Volvo XC90 Facelift को भी Volvo XC40 Facelift के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। कई डीलर पहले ही इन मॉडलों की बुकिंग ले रहे हैं और कीमत सामने आने के बाद डिलीवरी शुरू हो जाएगी।