Volvo ने ग्लोबली अनवील की नई EX90 इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 600km की रेंज

11/11/2022 11:18:07 AM

ऑटो डेस्क. Volvo ने अपनी नई EX90 इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबली अनवील कर दिया है। XC40 Recharge और C40 Recharge के बाद EX90 वोल्वो की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आकर्षक डिजाइन, शानदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...


लुक और डिजाइन

PunjabKesari
Volvo EX90 इलेक्ट्रिक को रेजर-शार्प किनारों के साथ मॉडर्न और स्लीक लुक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाकी की वोल्वो कारों से ज्यादा सुरक्षित है। इसमें रडार और लिडार जैसे सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा इसे एनवीडिया ड्राइव वॉल्वो कार्स का इन-हाउस सॉफ्टवेयर चलाता है, जो दुनिया का रियल-टाइम 360-डिग्री व्यू पेश करने का दावा करता है।


बैटरी और रेंज

PunjabKesari
Volvo EX90 इलेक्ट्रिक में 111 kWH लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जिसके साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 408 बीएचपी की पावर और 770 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और परफॉर्मेंस मॉडल 517 bhp का पावर और 910 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसे डीसी फास्ट चार्जर से 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज पर ये कार 600 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। 


फीचर्स

PunjabKesari
Volvo EX90 इलेक्ट्रिक में 14.5 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रडार, गूगल आधारित इंफोसिस्टम, गूगल मैप्स, 5जी की कनेक्टिविटी, प्रीमियम पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और बोवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

static