9 नवंबर को भारत में लॉन्च हो सकती है Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार, जानें पूरी डिटेल

10/31/2022 10:45:44 AM

ऑटो डेस्क. वोल्वो ने भारत में अच्छी पहचान बनाई है। Volvo बहुत जल्द अपनी नई एसयूवी Volvo EX90 को भारतीय बाजार में अनवील कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Volvo EX90 को 9 नवंबर, 2022 को पेश करने की तैयारी में है। ये एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे SPA2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। Volvo की हर साल एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने की योजना भी है। 

PunjabKesari


फीचर्स

अपकमिंग वोल्वो EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी लीक हुए फीचर्स के अनुसार, इसमें नया स्मार्ट डैशबोर्ड दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन, मीडिया और फोन कंट्रोल को सपोर्ट करने वाली एक बड़ी सेंट्रल स्क्रीन होगी। साथ ही इसमें Google द्वारा तैयार किए गए ऑपरेटिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया गया है, जो ड्राइवर को स्पष्ट जानकारी और डेटा देती है। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

वोल्वो EX90 में XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार के समान बैटरी पैक मिल सकता है। वोल्वो XC40 रिचार्ज में 78kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 418 किमी की रेंज दे सकती है। इसे 150kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static