Toyota लेकर आ रही है नई 7 सीटर Avanza, Maruti Ertiga और Kia Carens को देगी जबरदस्त टक्कर

9/18/2022 4:11:04 PM

ऑटो डेस्क. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया कई नए प्रोडक्ट्स को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में अपनी नई Toyota Avanza को लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि नई Toyota Avanza में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा से काफी मिलती-जुलती होगी। इसे सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत पेश किया जा सकता है।

PunjabKesari


इंजन


जानकारी के अनुसार, Toyota Avanza में 1.3L नेचरली एस्पिरेटेड DOHC 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 98bhp की पावर और 121Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार में 1.5L का पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जो 106bhp की पावर और 137Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस MPV में 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकता है।

PunjabKesari
लुक और फीचर्स


रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Toyota Avanza 5 मीटर लंबी होगी और इसे DNGA प्लेटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इसमें ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप, एंगुलर फॉग लैंप, स्लिम टेललाइट्स, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंट्रोल्ड एयर कंडीशनर, 4.2 इंच फुल टीएफटी एमआईडी, 6 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static