भारत में इस महीने के अंत तक लांच होंगी BMW की ये दो बाइक्स

6/4/2018 6:05:46 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई BMW की G310 R और G310 GS बाइक्स के बारे में एक नई खबर सामने अाई है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इन दोनों बाइक्स को जून के अंत या जुलाई के शुरुआत समय में पेश करने वाली है। वहीं इससे पहले देशभर के कई डीलर्स द्वारा इसकी बुकिंग्स शुरु कर दी गई है, जिसके लिए 50,000 रुपए की टोकन अमाउंट से आप मोटरसाइकिल की बुकिंग कर सकते हैं। अाइए जानते हैं इन दोनों बाइक्स के बारे में...

 

 

1. BMW G310 R 

कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर का 4 स्ट्रोक वाला इंजन दिया है जोकि 34 बीएचपी की पावर के साथ 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में 6 स्पीड मेन्यूअल के साथ ऑटो ट्रांसमिशन दिया है। बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक की संभावित कीमत 2.30 लाख रुपए रखी है।

 

माइलेज

इसके अलावा माइलेज की बात करें तो यह 30 से 35 KMPL है और वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 170 किलोमिटर पर आर है।

 

सुरक्षा खास ख्याल 

सेफ्टी के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है। वहीं इस बाइक का टायर में 300mm और अगले में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसका कुल वजन 158kg है।

 

 

2. BMW G310 GS

बीएमडब्ल्यू ने अपनी BMW G310 GS बाइक में 313 सीसी का इंजन 34एच पी पावर के साथ 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इस नई बाइक की कीमत 2.75 लाख रुपए रखी है। बात करें इसकी कॉम्पीटिटर बाइक्स की तो G310 GS एडवेंचर tourer सीधा रॉयल एनफील्ड की हिमालयन को टक्कर देने वाली है। 

 

 


 

Punjab Kesari