अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है टेस्ला की मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 03:47 PM (IST)

ऑटो डेस्क. अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला अगले साल अपनी कारों को भारत में लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी पहली कार की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में टेस्ला के शोरूम स्थापित करने का काम जोरों से चल रहा है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, Tesla भारत में Model 3 के रूप में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। कंपनी Model 3 को 2 वेरिएंट में पेश कर सकती है। ये कार सिंगल चार्ज पर 423 से लेकर 568 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है। टेस्ला मॉडल 3 सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। 


कीमत

PunjabKesari
टेस्ला मॉडल 3 को भारत में 40-50 लाख रुपये तक की कीमत पर में लॉन्च कर सकती है।


मुकाबला

PunjabKesari
भारत में टेस्ला मॉडल 3 का मुकाबला किआ मोटर्स, वॉल्वो और मिनी से होगा। टेस्ला की कारें जिस तरह से अमेरिका और चीन में जलवा बिखेर रही है, आने वाले समय में भारत भी इसके लिए बड़ा बाजार हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News