टेस्ला ने अपनी लाखों कारों को किया रिकॉल, टेल लाइट में परेशानी सामने आने के बाद लिया  फैसला

11/20/2022 12:40:12 PM

ऑटो डेस्क. एलन मस्क की टेस्ला कारें दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में अपनी लाखों कारों को रिकॉल किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला कारों की टेल लाइट में परेशानी आने के बाद इन्हें वापस बुलाया गया है। टेस्ला ने करीब तीन लाख 21 हजार कारों को रिकॉल किया है।

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला को लगातार टेल लाइट्स में परेशानी की शिकायतें मिल रही थी। अक्तूबर के आखिरी में जानकारी मिली की कई विदेशी बाजारों में बेची गई कारों की टेल लाइट नहीं जल रही। जांच के बाद पाया गया कि कई मामलों में टेल लाइट खराब हो सकती है या फिर किसी कारण से लाइट रूक-रूक कर चल रही हो। इस पूरी जानकारी कार को अच्छी तरह चेक करने के बाद ही पता चलेगी। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने कहा- वो ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर रही है, जिससे यह समस्या दूर हो जाएगी। जिन कारों को रिकॉल किया गया है उनमें साल 2020 से बनी मॉडल वाई एसयूवी और 2023 मॉडल थ्री सेडान कारें शामिल हैं। कंपनी ने कुल 321628 वाहन रिकॉल किए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static