टाटा ने पंच के बेस वेरिएंट से हटाया ये फीचर, जानें पूरी डिटेल

10/30/2022 1:51:00 PM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की कारों की भारत में काफी डिमांड है। कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार एक फीचर को हटा दिया है। ये फीचर टाटा ने अपनी पंच के बेस प्योर ट्रिम से हटाया है। चलिए जानते हैं कि आखिर किस फीचर को हटा दिया गया है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा पंच के बेस वेरिएंट प्योर ट्रिम से इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर को हटा दिया गया है। इस फीचर से गाड़ी के खड़े होने पर इंजन बंद हो जाता है, जिससे ईधन की बचत होती है और इसका एवरेज बेहतर होता था।

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा ने पंच के बेस वेरिएंट को अपडेट भी किया है। स्टेयरिंग व्हील के पास अब सिर्फ ईको मोड का स्विच मिलेगा। जबकि इससे पहले यहां पर स्टार्ट/स्टॉप का स्विच भी होता था, जिसे अपडेट के बाद कंपनी ने हटा दिया है। इसमें पहले की तरह आगे की ओर पावर विंडो, मैनुअल एसी, ओआरवीएम पर टर्न इंडीकेटर, ईको मोड, ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स हैं। टाटा पंच ने सुरक्षा के मामले में बड़ी-बड़ी एसूयवी को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट के बाद टाटा पंच को सुरक्षा के लिए पूरे फाइव स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए फोर स्टार मिले हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static