Tata ने अनवील की Punch, 20 अक्टूबर को होगी लॉन्च, ₹21,000 में आज ही करें बुकिंग

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 02:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने आज ऑफिशियली अपनी माइक्रो-एसयूवी पंच को अनवील कर दिया। इसका लॉन्च 20 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, लेकिन कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। आप 21,000 रुपये में पंच की बुकिंग कर सकते हैं, जबकि इसकी डिलीवरी दिवाली के आसपास शुरू होगी।
टाटा पंच में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 86hp की पावर और 113Nm का टार्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैन्युअल या AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि टाटा की टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ईंधन की बचत के लिए ऑटोमेटिक इंजन स्टार्ट / स्टॉप जैसा फीचर शामिल है। टाटा मोटर्स का कहना है कि पंच 6.5 सेकंड में 0-60kph और 16.5 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है।
PunjabKesari
पंच की लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी, ऊंचाई 1,615 मिमी और व्हीलबेस 2,445 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm और बूट कैपसिटी 366 लीटर है। पंच, अल्ट्रोज़ के जैसे ही ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके दरवाजे 90-डिग्री के एंगल पर खुलते हैं। अपने राइवल्स मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी 100 की तुलना में पंच का मॉडल ज्यादा लंबा और चौड़ा है। इसमें सबसे लंबा व्हीलबेस और सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस भी है। 

PunjabKesari

फीचर्स की बात करें तो कंपनी के अनुसार इसमें क्लास-लीडिंग ब्रेकओवर, अप्रोच और डिपार्चर एंगल और वाटर वेडिंग कैपिसिटी भी है। इस माइक्रो-एसयूवी में 20.3 डिग्री का एप्रोच एंगल, 37.6 डिग्री का डिपार्चर एंगल, 22.2 डिग्री का रैंपओवर एंगल और 370 मिमी तक का वाटर वेडिंग डेप्थ है।
टाटा पंच चार ट्रिम्स में अवेलेवल होगा: प्योर, एडवेंचर, एक्म्पलिश्ड और क्रिएटिव। एडवेंचर में 4 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर, रियर पावर विंडो, फॉलो मी होम हेडलैंप, एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और फुल व्हील कवर जैसी एक्सट्रा किट शामिल हैं।

पंच की कीमत 5.50 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इग्निस और केयूवी100 जैसी हाई-राइडिंग हैचबैक को टक्कर देने के अलावा, पंच कीमत के मामले में निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News