Tata Motors लेकर आ रही है ये नई 5 कारें, जानें पूरी डिटेल

10/3/2022 12:43:07 PM

ऑटो डेस्क. Tata Motors India ने हाल ही में अपनी नई Tiago EV को भारतीय बाजार में उतारा है। ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है और बेहद शानदार भी है। अब कंपनी साल 2023 में कई कारों को लॉन्च करने का तैयारी कर रही है। टाटा हैरियर एसयूवी, 7 सीटर एसयूवी सफारी अपडेटेड मॉडल के साथ अल्ट्रोज ईवी, पंच ईवी और नेक्सॉन सीएनजी 5 कारें ला सकती है। आइए जानते हैं इन कारों के बारे में...


Tata Harrier Facelift

PunjabKesari
Tata Motors अपनी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी Harrier फेसलिफ्ट को लेकर आने की तैयारी कर रही है। इस नए मॉडल की टेस्टिंग भी पहले ही शुरू हो चुकी है। Harrier फेसलिफ्ट शानदार लुक और डिजाइन के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन असिस्ट जैसे एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी के साथ ही कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ में इसे 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। 


Tata Safari Facelift

PunjabKesari
टाटा मोटर्स अपनी 7-सीटर Safari SUV Facelift का भी पडेटेड मॉडल लेकर आ सकती है। इसमें Harrier फेसलिफ्ट की तरह ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये कार कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। ये कार महिंद्रा एक्सयूवी700 को टक्कर देगी। इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 173 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 


Tata Altroz EV

PunjabKesari
टाटा ने Altroz EV को साल 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नए स्टाइल के बंपर, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्टार पैटर्न के साथ एयर डैम और टेलगेट के ब्लू हाइलाइट्स और ब्लैक-आउट सेक्शन के साथ नए अलॉय होंगे। इसमें लाइट अपहोल्सट्री और रोटरी गियर सिलेक्टर देखने को मिल सकते हैं। 


Tata Punch EV

PunjabKesari
टाटा अगले साल Punch EV को भी लॉन्च कर सकती है। इसमें कंपनी Ziptron EV पॉवरट्रेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। इसमें 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है, जो 129 bhp का पावर जेनरेट करता है। 


Tata Nexon CNG

PunjabKesari

टाटा मोटर्स Altroz और Nexon में सीएनजी वर्जन की भी टेस्टिंग कर रही है। दोनों साल 2023 में लॉन्च हो सकते हैं। Nexon CNG में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static