सुजुकी एक्सैस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में अब मिलेगा ब्लूटूथ एनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

10/9/2020 5:27:15 PM

ऑटो डैस्क: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नए ब्लूटूथ कनैक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपने स्कूटर एक्सैस 125 व बर्गमैन स्ट्रीट में देने की घोषणा की है। इसका फायदा यह होगा कि इस नई तकनीक के साथ स्कूटर्स को कंपनी की मोबाइल एप्प के साथ कनैक्ट किया जा सकेगा। ‘Suzuki Ride Connect’ टैक्नोलॉजी की मदद से टर्न बाई टर्न नेविगेशन, कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप्प अलर्ट, ओवर स्पीड वार्निंग, मिस कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी तथा फोन बैटरी लेवल आदि जानकारियां स्कूटर की डिस्प्ले पर ही शो होंगी।  

कीमत की बात की जाए तो सुजुकी एक्सैस 125 को 77,700 रुपये तथा बर्गमैन स्ट्रीट को 84,600 रुपये की कीमत पर लाया गया है। वहीं एक्सैस डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 78,600 रुपये रखी गई है। फिलहाल इन दोनों ही स्कूटर्स मॉडल्स को नई तकनीक के साथ अपडेट किया गया है।

क्या है सुजुकी का डोरस्टेप प्रोग्राम

इसके साथ ही सुजुकी ने अपने डोरस्टेप प्रोग्राम की जानकारी भी दी है जिसके तहत कंपनी ग्राहकों को घर जाकर बाइक की डिलीवरी कर रही है। कंपनी अब ग्राहकों से जुड़ने के लिए कई नए तरीको पर काम कर रही है।

 

Hitesh