19 जुलाई को भारत में लांच होगा यह प्रीमियम स्कूटर, जानें डिटेल्स

7/3/2018 12:13:25 PM

जालंधर- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपने बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर को भारत में लांच करने की तरीख का खुलासा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी बर्गमैन स्ट्रीट को इस महीने की 19 जुलाई 2018 को लांच करेगी। सुजुकि बर्गमैन स्ट्रीट 125 का डिजाइन और फीचर्स इसे एक प्रीमियम यूरोपियन स्कूटर की तरह बनाता है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में कई खास फीचर्स को शामिल किया है जो इसे बाकी स्कूटर्स से काफी अलग बना रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा तो नहीं किया है पर माना जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 70,000 रुपए तक हो सकती है। माना जा रहा है कि भारत में इसका मुकाबला होंडा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क, अप्रिलिया SR125 के साथ होगा।

 

पावर डिटेल्स

कंपनी ने बर्गमैन 125 में सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड 125 सीसी इंजन दिया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। सुजुकी बर्गमैन मैक्सी-स्कूटर के 125 सीसी सैगमेंट की इस स्कूटर में 10.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और इसका कर्ब वेट 162 किग्रा है।

 

PunjabKesari

 

सस्पेंशन

बर्गमैन के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया है, वहीं स्कूटर के पिछले हिस्से में कंपनी ने ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया है। इसके अलावा स्कूटर में फ्रंट विंडशील्ड, सीट के नीचे बड़ा स्टोरेज और हल्का चेसिस दिया है। 

 

स्टोरेज बॉक्स

सुजुकी बर्गमैन के अगले हिस्से में भी स्टोरेज बॉक्स दिया है जो 7-लीटर क्षमता वाला है। इनमें से एक स्टोरेज चाबी से खुलता है और दूसरा पुश-बटन द्वारा आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

माइलेज

सुज़ुकी का दावा है कि स्कूटर का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 40 किमी/लीटर का माइलेज देता है। वहीं 125 सीसी की स्कूटर के हिसाब से यह एक बेहतरीन माइलेज है।

 

मोबाइल चार्जिंग 

मोबाइल और बाकी इलैक्ट्रॉनिक आइटम चार्ज करने के लिए सीट के नीचे वाले स्टोरेज बॉक्स में 12 वोल्ट का डायरेक्ट करंट सॉकेट दिया गया है। जिससे अासानी से इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसिस को चार्ज किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static