रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 और थंडरबर्ड 500 की बंद हुई बुकिंग्स, जानें क्या है वजह

1/12/2020 2:22:29 PM

ऑटो डैस्क: रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में ज्यादा पावर वाले मोटरसाइकिल्स को बंद करने की तैयारी में जुटी है। कम्पनी ने भारत में बुलेट 500 व थंडरबर्ड 500 की बुकिंग्स बंद कर दी हैं व इन्हें अपनी वैबसाइट से भी हटा दिया है। माना जा रहा है कि इन मोटरसाइकिल्स को नए जनरेशन मॉडल्स के रूप में लाया जाएगा।

फिलहाल रॉयल एनफील्ड ने अपने 500 सीसी वाले मॉडलों का उत्पादन बंद कर दिया है जिसमें क्लासिक, बुलेट व थंडरबर्ड शामिल हैं। लेकिन कंपनी अभी भी क्लासिक 500 की बुकिंग्स ले रही है।

बुकिंग्स बंद होने से कंपनी के 350 सीसी वाले मोटरसाइकिल व 650 सीसी वाले मोटरसाइकिल के बीच बहुत बड़ा अंतर हो जाएगा, आगे देखना यह होगा कि कंपनी इस जगह को कैसे भर्ती है।

 

 

Hitesh