भारत में जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield Scrambler 650 बाइक, जानें पूरी डिटेल

10/2/2022 12:42:59 PM

ऑटो डेस्क. Royal Enfield कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। खासकर इसका क्रेज युवाओं में देखने को मिलता है। Royal Enfield बहुत जल्द अपनी नई बाइक Scrambler 650 भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया था। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में कुछ खास बातें...


लुक और डिजाइन


Royal Enfield 650cc स्क्रैम्बलर मॉडल सहित कई अन्य 650cc बाइक्स को भारत में लॉन्च कर सकती है। Scrambler 650 का लुक और डिजाइन काफी शानदार है। इसमें  सिंगल-पीस सैडल, वायर-स्पोक व्हील्स, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स और टियर-ड्रॉप द्वारा रेट्रो थीम मिलेगी। 


इंजन 


Royal Enfield Scrambler 650 में RE 650cc बाइक की तरह ही 648cc पैरेलल-ट्विन मोटर मिलेगी, जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल 650 GT जैसी अन्य RE बाइक्स के साथ पेश किया जाता है। इसकी पावर 47 bhp और टॉर्क आउटपुट 52 nm है।


फीचर्स


Royal Enfield Scrambler 650 में डुअल-डिस्क ब्रेक सेटअप होगा, जो स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल चैनल ABS के साथ आएगा। इसमें आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और रियर में डुअल-शॉक एब्जॉर्बर  भी मिलता है। इसके अलावा मोबाइल कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेंगे।

Content Writer

Parminder Kaur