रणवीर सिंह ने अपनी नई कार एस्टन मार्टिन को करवाया रैप, नए कलर में दिखी बेहद शानदार

10/14/2022 9:48:45 AM

ऑटो डेस्क. एक्टर रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में खास जगह बनाई है। रणवीर को एक्टिंग के साथ-साथ लग्जरी कारों का भी काफी शौक है। एक्टर के कार कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी से लेकर एस्टन मार्टिन की कारें शामिल हैं। रणवीर अक्सर कारों के साथ कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी एस्टन मार्टिन स्पोर्ट्स कार को रैप करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
रणवीर ने अपनी एस्टन मार्टिन स्पोर्ट्स कार व्हाइट कलर में खरीदी थी। अब एक्टर ने इसे एक नया रंग मैट एक्वा ब्लू दिया है। इस नए कलर में कार बेहद शानदार और आकर्षक लग रही है। रैप की हुई एस्टन मार्टिन के साथ रणवीर की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। 

PunjabKesari
बता दें यह कार एस्टन मार्टिन रपिडे एस है। इस कार की कीमत 3.9 करोड़ रुपये है। इस कार में बड़ा 6.0-लीटर वी12 इंजन दिया गया है, जो 552 का पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार की टॉप स्पीड 327 किमी/घंटा है। यह कार सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static