Ather के इस हाइटेक इलैक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग जून में होगी शुरू

4/28/2018 11:10:22 AM

जालंधरः बेंगलुरु बेस्ड इलैक्ट्रिक स्टार्ट अप कंपनी Ather एस340 इलैक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग जून 2018 से शुरू हो जाएगी। इस स्कूटर की बुकिंग बेंगलुरु में शुरू होगी। कंपनी ने दो साल पहले इस स्कूटर का कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप पेश किया गया था। इस स्कूटर का कमर्शल प्रॉडक्शन इसी साल जुलाई से शुरू होगा।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एंड्रॉयड बेस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले स्क्रीन है जो कि कस्टम यूजन इंटरफेस से लैस है। पुश नैविगेशन, पार्किंग असिस्ट सिस्टम, वाटरप्रूफ चार्जर, मल्टिपल राइडिंग मोड्स और एलईडी लाइट्स आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

 

Ather का यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की दूरी तय करता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा है और महज 50 मिनट में यह 80 पर्सेंट चार्ज हो जाता है। इसमें लगी बैटरी की लाइफ 50,000 किलोमीटर तक बताई जा रही है। अथर एनर्जी न सिर्फ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार कर रही है बल्कि उसका फोकस चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर भी है।


 

Punjab Kesari