Pravaig 25 नवंबर को पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी, देगी 500 किमी से ज्यादा की रेंज
10/16/2022 10:23:52 AM
ऑटो डेस्क. बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप इलेक्ट्रिक कंपनी Pravaig Dynamics इन दिनों अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को 25 नवंबर को पेश करने जा रही है। Pravaig ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है। Pravaig Ev Suv को कंपनी ने 2020 में शोकेस किया था। Pravaig ने इसका टीजर भी शेयर किया है।
टीजर में नई Pravaig Ev Suv की बैक नजर आ रही है। इसका लुक और डिजाइन देखने में बेहद शानदार लग रहा है। इसमें फ्रंट और रियर विंडस्क्रीन, फ्लेयर्ड फ्रंट फेंडर और एक ट्विन सनरूफ भी दिखाई दे रहा है। पीछे टेल-लाइट्स SUV के चारों ओर फैली हुई हैं और ऊपर एक लाल LED पट्टी बनी हुई है।
कंपनी ने कहा- इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 500 किमी से अधिक और इसकी टॉप स्पीड 200kph से अधिक होगी। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग क्षमताएं भी होंगी।
बता दें Pravaig कंपनी की स्थापना साल 2011 में जयपुर में हुई थी और इसने ऑफ-रोड बग्गी बनाना शुरू किया था। अब कंपनी बेंगलुरु में स्थित है जहां इसने अपना कॉर्पोरेट कार्यालय और इंजीनियरिंग केंद्र स्थापित किया है।