Pravaig 25 नवंबर को पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी, देगी 500 किमी से ज्यादा की रेंज

10/16/2022 10:23:52 AM

ऑटो डेस्क. बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप इलेक्ट्रिक कंपनी Pravaig Dynamics इन दिनों अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को 25 नवंबर को पेश करने जा रही है। Pravaig ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है। Pravaig Ev Suv को कंपनी ने 2020 में शोकेस किया था। Pravaig ने इसका टीजर भी शेयर किया है। 

PunjabKesari
टीजर में नई Pravaig Ev Suv की बैक नजर आ रही है। इसका लुक और डिजाइन देखने में बेहद शानदार लग रहा है। इसमें फ्रंट और रियर विंडस्क्रीन, फ्लेयर्ड फ्रंट फेंडर और एक ट्विन सनरूफ भी दिखाई दे रहा है। पीछे टेल-लाइट्स SUV के चारों ओर फैली हुई हैं और ऊपर एक  लाल LED पट्टी बनी हुई है।

View this post on Instagram

A post shared by Pravaig Dynamics (@pravaigdynamics)

कंपनी ने कहा- इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 500 किमी से अधिक और इसकी टॉप स्पीड 200kph से अधिक होगी। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग क्षमताएं भी होंगी।

PunjabKesari
बता दें Pravaig कंपनी की स्थापना साल 2011 में जयपुर में हुई थी और इसने ऑफ-रोड बग्गी बनाना शुरू किया था। अब कंपनी बेंगलुरु में स्थित है जहां इसने अपना कॉर्पोरेट कार्यालय और इंजीनियरिंग केंद्र स्थापित किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static