पॉर्श ने भारत में लॉन्च की अपनी पावरफुल सुपरकार 911 GT3 RS, कीमत 2.74 करोड़

2/21/2018 10:03:00 PM

जालंधर : जर्मन की हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार निर्माता कम्पनी पोर्श ने अपनी पावरफुल सुपरकार 911 GT3 RS को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 2.74 करोड़ रुपए में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस सुपरकार की प्री-बुकिंग्स आज से ही शुरू कर दी गई है। इस कार की खासियत है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.2 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड  312 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है। 

porsche 911 gt3 rs

 

पावरफुल मोटर 
पॉर्श 911 GT3 RS में खास बनाई गई 520PS मोटर लगी है जो 513 bhp की पावर पैदा करती है। इस मोटर के साथ लगा फ्लैट-सिक्स इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले 20 हॉर्सपावर ज्यादा जनरेट करता है। कम्पनी ने बताया है कि इसे खास तौर पर कैलिब्रेटेड 7-स्पीड पीकेडी गियरबॉक्स से लैस किया है। 

 

porsche 911 gt3 rs

 

कार में लगे हैं 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स
पॉर्श ने 911 GT3 RS में 20-इंच साइज के रिम लगाए हैं जो वजन में काफी हल्के हैं। इन रिम्स के उपर 21 इंच साइज के टायर्स को फिट किया गया है। रेसट्रैक पर इस स्पोर्ट कार के बेहतर प्रदर्शन के लिए इस बार कम्पनी ने इसके एयरोडायनामिक्स डिजाइन पर भी काफी काम किया है। पोर्श ने कार के इंटीरियर को पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनाया है जो इसमें बैठने वाले लोगों को काफी आकर्षित करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static