स्मार्ट हुई पियाजियो की ऑटोरिक्शा, स्मार्टफोन एप पर दिखाएगी चार्जिंग से जुड़ी जानकारी (देखें वीडियो)

2/22/2020 4:56:32 PM

ऑटो डैस्क: पियाजियो ने भारतीय बाजार में अपनी ऐप ई-सिटी इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा को लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 1.96 लाख रुपये एक्स शोरूम विजयवाड़ा रखी गई है। ऐप ई-सिटी इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा में 4.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी लगी है जिसे सिंगल चार्ज करने पर ई-सिटी ऑटोरिक्शा 70 से 80 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी ऐप ई-सिटी के साथ 36 महीना/1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ 3 साल तक फ्री मेंटेनन्स की सुविधा भी दे रही है।

 

खास मोबाइल एप

पियाजियो ने ऐप ई-सिटी इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी तैयार की है, जिससे ग्राहक को बैटरी चार्ज स्टेटस, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन और लोकेशन के बारे में पता चलता रहेगा।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

ई-सिटी ऑटोरिक्शा में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है जो चार्ज स्टेटस, ड्राइव मोड, सर्विस अलर्ट और रेंज जैसी जानकारियां दिखाता है।


 

Hitesh