स्ट्रोम आर3 इलेक्ट्रिक कार को लेकर लोगों में क्रेज, सिंगल चार्ज पर देगी 200km तक की रेंज

9/18/2022 11:10:44 AM

ऑटो डेस्क. स्ट्रोम मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 की लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कार की बुकिंग काफी लंबे समय से शुरू है। इच्छुक ग्राहक महज 10 हजार रुपये टोकन राशि देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि स्ट्रॉम आर3 की महज 4 दिनों में 750 करोड़ रुपये मूल्य की कारें बुक हो गई थीं। स्ट्रोम आर3 की कीमत 4.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है।  

PunjabKesari
स्ट्रॉम आर3 की ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद इसकी बिक्री शुरू होगी। सबसे पहले इस कार की बिक्री दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ भी है ।


फीचर्स

PunjabKesari
स्ट्रॉम आर3 डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें तीन पहिए लगे हैं। इसमें कीलेस एंट्री, पावर विंडो, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और जीपीएस नैविगेशन, पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  


रेंज

PunjabKesari
स्ट्रोम आर3 में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 15kW यानी 20.4PS तक की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह सिंगल चार्ज पर 200km तक की रेंज का कंपनी दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 80kmph है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static