भारत में जल्द लॉन्च होगी Maruti Swift Sport, जानें क्या कुछ होगा खास
9/25/2022 1:25:32 PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें स्विफ्ट स्पोर्ट भी शामिल है। कंपनी सिवफ्ट स्पोर्ट को अगले साल लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि मारुति इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश कर सकती है। इस कार को यूरोपीय देशों में बेचा जा रहा है। अब इसी भारतीय बाजार में एंट्री होगी। भारतीय मार्केट में स्विफ्ट की काफी डिमांड है। इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
इंजन
Maruti Swift Sport में 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकते हैं।

लुक और डिजाइन
Maruti Swift Sport में कई नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। इसे HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ब्लैक आउट ग्रिल्स, पतले हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट्स में फीचर्स की भी भरमार देखने को मिलेगी।