MG Hector India का strong-hybrid version इंडोनेशिया में हुआ पेश

10/1/2022 5:14:51 PM

ऑटो डेस्क. MG Motor India ने सितंबर साल 2019 में हेक्टर एसयूवी से भारतीय मार्केट में एंट्री की थी। हेक्टर इंडिया में वहीं मॉडल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Wuling Almaz badge के तहत बेचा जाता था। अब Wuling Motors ने 2022 के इंडोनेशिया इलेक्ट्रिक मोटर शो (IEMS) में Almaz का strong-hybrid version पेश किया है। 

PunjabKesari


इंजन

Wuling Almaz strong-hybrid version में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इसके बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं दी है। 

PunjabKesari


MG Hector facelift

MG Motor India हेक्टर के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भी लाने की तैयारी कर रही है। हेक्टर फेसलिफ्ट में एक बड़ा 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रीडिजाइंड सेंटर कंसोल, नया गियर लीवर, एयरकॉन वेंट और एक इलेक्ट्रिक पार्किंग मिलेगा। ये इस साल के अंत में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च के बाद हेक्टर फेसलिफ्ट टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को कड़ी टक्कर देगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static