Mercedes-Benz अब भारत में तैयार करेगी इलैक्ट्रिक कारें

6/24/2018 3:42:38 PM

 - उचित दाम पर EVs को उपलब्ध करने की योजना

जालंधर : जर्मन की लग्जरी व्हीकल निर्माता कम्पनी मर्सिडीज़ बेंज़ अब भारत में इलैक्ट्रिक कारों का निर्माण करने वाली है। कम्पनी ने पुणे में स्थित चकन प्लांट में इलैक्ट्रिक कारों को तैयार करने की योजना बनाई है। भारतीय बाजार तेजी से इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर बढ़ रहा है जिस वजह से कम्पनी का मानना है कि आने वाले समय में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर भारत एक प्रमुख बाजार के रूप में उभरेगा। इसी बात पर ध्यान देते हुए इन्हें अब भारत में ही तैयार किया जाएगा।

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मर्सिडीज़ बेंज़ इलैक्ट्रिक व्हीकल्स के अलावा कम्बस्चन इंजन्स को भी इसी प्लांट में तैयार करेगी। माना जा रहा है कि ऐसा करने से भारत में उचित दाम पर इलैक्ट्रिक कारों को उपलब्ध करना सम्भव हो जाएगा। लेकिन ऐसे में भारत में इलैक्ट्रिक कार बेचने के लिए मर्सिडीज़ के सामने पूरे देश में चार्जिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करने की बड़ी चुनौती है। 

Punjab Kesari