शुरू हुई Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, 30 सितंबर को होगी लॉन्च

9/20/2022 10:27:05 AM

ऑटो डेस्क. Mercedes-Benz India 30 सितंबर 2022 को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EQS 580 4Matic को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक 25 लाख रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। Mercedes-Benz EQS 580 पहली ऐसी कार होगी, जिसे भारत में में असेंबल किया जा रहा है। इसे कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया जा रहा है। 


रेंज

PunjabKesari
Mercedes-Benz EQS 580 को डुअल मोटर सेट-अप के साथ पेश किया जाएगा। 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है। यह पावरट्रेन 516 bhp और 856 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4matic ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। ये कार 770 किमी तक की रेंज देती है। यह कार 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। 


फीचर्स

PunjabKesari
Mercedes-Benz EQS 580 का डिजाइन काफी हद ग्लोबल मॉडल की तरह ही हो सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल, ऑल-एलईडी हेडलैंप, फ्रेमलेस दरवाजे, फ्लश हैंडल और मानक 19-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें 55.5 इंच की मर्सिडीज-बेंज यूजर एक्सपीरियंस (एमबीयूएक्स) हाइपरस्क्रीन मिल सकती है। 

कीमत

PunjabKesari
Mercedes-Benz EQS 580 4Matic को कंपनी भारत में 1.75 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static