ईवी सेगमेंट में एंट्री करेगी मारुति सुजुकी, जल्द लॉन्च कर सकती है WagonR का इलेक्ट्रिक वर्जन

10/2/2022 9:52:12 AM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमजी मोटर इंडिया और किआ मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं। अब लोग मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं। खबरें हैं कि मारुति जल्द ही वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर सकती है। WagonR Electric की टेस्टिंग की तस्वीरें भी सामने आती है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, Maruti WagonR Electric जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यह कार लुक, फीचर्स और बैटरी रेंज में शानदार होगी। WagonR Electric सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है। इस कार मुकाबला टिएगो ईवी से होगा।

PunjabKesari
बता दें मारुति सुजुकी ने साल 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार Maruti Futuro-e को शोकेस किया था और तब से लोगों को इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है। अब खबरें आने लगी हैं कि मारुति जल्द ही ईवी सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। मारुति की अलग-अलग कीमतों पर कई इलेक्ट्रिक कारें आ सकती हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static