मारुति ने लॉन्च किया अर्टिगा टूर एम का डीजल वेरिएंट, जानें कीमत
10/14/2019 11:24:06 AM
ऑटो डैस्क: मारुति सुजूकी ने अपनी लोकप्रिय कार अर्टिगा के टूर एम डीजल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यह अर्टिगा का कैब मॉडल है जिसे सबसे पहले जुलाई में पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया था। इस कार के डीजल वेरिएंट की कीमत 9.81 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।
- आपको बता दें कि अर्टिगा टूर एम डीजल वेरिएंट VDI ट्रिम पर आधारित है तथा स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 5000 रुपए कम है। इसके बाहरी डिजाइन व फीचर्स को स्टैंडर्ड मॉडल के जैसे ही रखा गया है। इस कार में की-लेस एंट्री, पॉवर विंडो, स्टीयरिंग को एडजस्ट करने की सुविधा व पिछले हिस्से में एसी वेंट दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के मद्देनजर इस कार में रियर पार्किंग सेंसर, सामने की ओर दो एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट और सामने पैंसेजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
इंजन
मारुति अर्टिगा टूर एम डीजल मॉडल में 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 95 बीएचपी की पावर व 225 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कम्पनी का दावा है कि अर्टिगा टूर एम डीजल इंजन के साथ 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करेगी।