मारुति सुजुकी अपनी Wagon R पर दे रही है बंपर डिस्काउंट, जानें कितने का होगा फायदा
11/20/2022 2:49:06 PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। कंपनी इस समय अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार wagon R पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। मारुति wagon R पर 40,100 रुपये तक की छूट दे रही है।
कीमत
maruti wagon R की कीमत 5.47 लाख रुपये से 7.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें दो इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट डुअल-वीवीटी(67पीएस/89एनएम) और 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट डुअल-वीवीटी(90पीएस/113एनएम) दिए गए हैं। 1.0-लीटर यूनिट में सीएनजी ऑप्शन भी (57पीएस/82एनएम) मिलता है। WagonR 1.0-लीटर की कीमत 5.47 लाख रुपये से 6.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 1.2-लीटर की कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं 1.0-लीटर CNG की कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू होकर 6.86 लाख रुपये है।
बता दें WagonR कई सालो से लगातार भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों में शामिल है। पिछले महीने कंपनी ने 17,945 यूनिट्स के साथ भारत में बिकने वाली दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी है।