महिंद्रा ने लांच किया मिनी पिक अप ट्रक जीतो प्लस, जानें कीमत

11/23/2019 11:09:11 AM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपने मिनी पिक अप ट्रक जीतो प्लस लांच कर दिया है। इसकी कीमत 3.46 लाख रुपयें (एक्स शोरूम, पुणे) रखी गई है। इस ट्रक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके डेक को 7.4 फीट लंबा रखा गया है, जो 715 किलोग्राम का वजन उठाने की क्षमता रखता है।

PunjabKesari

  • महिंद्रा जीतो प्लस पिक अप ट्रक के साथ कम्पनी 3 साल या 72,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
  • कंपनी ने दावा किया है कि इस पिक अप ट्रक में चालक के आराम के लिए कार जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

PunjabKesari

625cc इंजन

महिंद्रा ने जीतो प्लस में 625cc का सिंगल सिलेंडर, वाटर कूल्ड, एमड्यूरा डीजल इंजन लगाया है जो 16 बीएचपी की पॉवर व 38 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

PunjabKesari

29.1 किमी/लीटर की माइलेज

महिंद्रा जीतो प्लस अपने 10.5 लीटर के फ्यूल टैंक से 29.1 किमी/लीटर की माइलेज प्रदान करता है। यह एक मिनीट्रक के लिहाज से बहुत ही अच्छी माइलेज है, हालांकि असल रोड कन्डिशन्स में यह थोड़ा कम हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static