एडवेंचर के लिए रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स को ही क्यों किया जाता है सबसे ज्यादा पसंद, जानें

10/28/2020 5:39:02 PM

ऑटो डैस्क: भारत में एडवेंचर राइडिंग के शौकीन रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स को काफी पसंद करते हैं। हालांकि लोगों के मन में अक्सर इस बात को लेकर सवाल उठता रहा है कि आखिर क्यों एडवेंचर राइडिंग के लिए रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स को ही बैस्ट कहा जाता है। इस रिपोर्ट के जरिए आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

अच्छा बैलेंस

रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स को उबड़ खाबड़ रास्ते पर बैलेंस करना काफी आसान है। रास्ते चाहे पहाड़ी हों या फिर रेतीले हों, दोनों ही जगह पर रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स बेहतरीन बैलेंसिंग के साथ रफ्तार भी पकड़ने में सक्षम हैं। इनके डिजाइन को जितना हैवी ड्यूटी बनाया जाता है उतना ही यह बेहतर बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं।

मजबूत डिजाइन

रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स बेहद ही मजबूत तैयार किए जाते हैं। अगर इन्हें किसी भी तरफ से ठोकर लगे या फिर मोटरसाइकिल किसी के साथ टकरा जाए तब भी अन्य बाइक्स की तुलना में इनमें काफी कम नुकसान होता है।

आरामदायक सीट्स

रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स में फ़्लैट सीट्स लगाईं गई हैं जोकि काफी कम्फर्टेबल होती हैं क्योंकि लम्बे सफर के दौरान इन सीट्स से चालक को कोई समस्या नहीं होती है। एडवेंचर के दौरान यह सीट आपको आरामदायक सीटिंग पोजीशन देती है जिससे बैक पेन भी नहीं होती है।

पावरफुल इंजन 

रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स में कम से कम 350 सीसी का इंजन मिलता है जोकि काफी पावरफुल है। अपने दमदार इंजन की वजह से ये मोटरसाइकिल्स पहाड़ी और ढलान भरे रास्तों पर आसानी से रफ्तार पकड़ती हैं। आपको कभी भी रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स में लो पावर की दिक्कत नहीं होगी।

Hitesh