Jawa ने भारत में लॉन्च किया Perak मोटरसाइकिल, इतनी रखी गई कीमत

11/17/2019 1:33:25 PM

ऑटो डैस्क: Jawa ने भारत में अपने पावरफुल मोटरसाइकिल Perak को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.94 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गई है। जावा पेराक की बुकिंग्स 1 जनवरी से शुरू होंगी और इसकी डिलीवरी 2 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी।

  • आपको बता दें कि पेराक मोटरसाइकिल जावा कम्पनी द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया तीसरा मॉडल है तथा यह एक बॉबर डिजाईन वाला मोटरसाइकिल है। कम्पनी ने इसे अपने 1950 के मॉडल से प्रेरित हो कर तैयार किया है यही वजह है कि इसमें सिंगल सीट व गोल हैडलैंप लगाया गया है। 

PunjabKesari

334 सीसी का इंजन

जावा पेराक में 334 सीसी का, सिंगल सिलेंडर, बीएस-6 इंजन लगा है जो 30 बीएचपी की पॉवर व 31 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

PunjabKesari

अन्य सुविधाएं

यह कंपनी का पहला बीएस-6 इंजन वाला मोटरसाइकिल मॉडल है। कंपनी ने पेराक में डुअल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक व लेदर सीट जैसी सुविधाएं दी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static