भारत में जल्द लॉन्च होगी नई Hyundai verna, जानें गाड़ी में क्या कुछ होगा खास

9/24/2022 11:35:48 AM

ऑटो डेस्क. Hyundai Motors ने हाल ही में अपनी Venue और Tucson को लॉन्च किया था। अब कंपनी बहुत जल्द नई Creta को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Hyundai verna का भी नेक्सट जेनरेशन मॉडल आ सकता है। नई वरना में बेहतर लुक और फीचर्स के साथ बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा। इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इस नई ह्यूंदै वरना के बारे में...


इंजन और पावर


नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूंदै वरना में 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन और 1.0 लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 138 बीएचपी तक की पावर और 172 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। 


फीचर्स


नई वरना में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग्स और अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

 

देखने को मिलेंगी ये खूबियां

नई वरना की लीक इमेज के अनुसार, इसमें बेहतर फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन की हेडलैंड और टेललैंप, नया बंपर समेत कई खास एक्सटीरियर खूबियां देखने को मिलेंगी। नेक्स्ट जेनरेशन वरना देखने में काफी स्पोर्टी होगी और उसमें सिल्वर कलर डायमंड कट अलॉय व्हील्ज लगे होंगे।

Content Writer

Parminder Kaur