Hyundai Creta N Line भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

10/2/2022 4:59:03 PM

ऑटो डेस्क. Hyundai Motors India इन दिनों कारों की एन लाइन सीरीज पर काम कर रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने वेन्यू एन लाइन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब Hyundai भारत में क्रेटा एन लाइन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरें हैं कि कंपनी क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च कर सकती है और इसी के साथ क्रेटा एन लाइन भी आ सकती है। आइए जानते हैं Hyundai Creta N Line के बारे में...


लुक और फीचर्स

Creta N Line में नए स्टाइल की ग्रिल, बंपर, नए अलॉय व्हील्ज, डुअल एग्जॉस्ट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नए डिजाइन का गेट, सिल्वर फिनिश, नए फॉक्स रूफ ग्रिल और रेड एक्सेंट के साथ जगह-जगह एन लाइन बैजिंग देखने को मिलेंगी। साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।


पावरट्रेन


Hyundai Creta N Line में 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 138 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। 

Content Writer

Parminder Kaur