आधुनिक फीचर्स के साथ होंडा ने भारतीय बाजार में उतारा CR-V का स्पैशल एडिशन

10/29/2020 3:01:26 PM

ऑटो डैस्क: इस त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पावरफुल SUV CR-V के स्पैशल एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 29.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत में लाया गया है, जबकि इसके रेगुलर मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 28.27 लाख रुपये है, यानी स्पैशल एडिशन की कीमत 1.23 लाख रुपये ज्यादा है।

स्पैशल एडिशन वाली CR-V को पांच रंगों के विकल्प के साथ उपलब्ध किया गया है। इनमें गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, रेडिएंट रेड और लूनर सिल्वर मेटैलिक आदि शामिल हैं। आपको बता दें कि इसे नए फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें हैंड्स-फ्री पावर टेलगेट, नए 18-इंच के अलॉय व्हील्स और DRLs के साथ नई LED हैडलैम्प्स दीं गईं हैं। इसके अलावा एक्टिव कॉर्नरिंग लाइट और LED फॉग लाइट्स इसमें मिलती हैं। 

छह एयरबैग्स की सुविधा

इस लाजवाब SUV में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ब्रैंड लेन वॉच कैमरा, एक पैनोरमिक थ्रॉफ, छह एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल लॉन्च असिस्ट और इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

2.0-लीटर का 4-सिलिंडर इंजन

परफोर्मेंस की बात करें तो Honda CR-V के स्पैशल एडिशन में पावर के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर, SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 6,500 आरपीएम पर 152 bhp की मैक्सिमम पावर और 189 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Hitesh