BS-6 इंजन के साथ लॉन्च हुई होंडा अमेज़, जानें शुरुआती एक्स शोरूम कीमत

2/1/2020 1:10:50 PM

गैजेट डैस्क: होंडा ने अपनी कम्पैक्ट सेडान कार अमेज के BS-6 पेट्रोल इंजन वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होकर 9.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

PunjabKesari

1,199cc इंजन

इस कार में 1,199 सीसी का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो  90 बीएचपी की पॉवर व 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 18 से 19 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है। अमेज 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट में उपलब्ध  की गई है। इस कार को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कंपनी ने इसके डिजाइन, फीचर्स व तकनिक में कोई भी बदलाव नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static