Hero Lectro ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 30km की रेंज

10/30/2022 3:53:43 PM

ऑटो डेस्क. Hero Lectro ने अपने दो इलेक्ट्रिक साइकिल्स को भारतीय बाजार में उतार दिया है, जिसमें H3 और H5 शामिल है। ये दोनों साइकिल GEMTEC पावर्ड हैं। Hero Lectro H3 की कीमत 
27,499 है और Hero Lectro H3 की कीमत 28,499 रुपए है। H3 को दो कलर ऑप्शन ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेजिंग ब्लैक-रेड और H5 को ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे कलर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इन साइकिल्स के बारे में...


डिजाइन

PunjabKesari
H3 और H5 इलेक्ट्रिक साइलिकों में मजबूत और हल्के मैटिरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें राइड ज्योमेट्री और स्मार्ट फिट एर्गोनॉमिक्स मिलता है, जिसे हीरो साइकिल्स के आरएंडडी सेंटर में डिजाइन और विकसित किया गया है। 


रेंज और स्पीड

PunjabKesari
नई Hero Lectro H3 और H5 इलेक्ट्रिक साइकिलों में एक LED डिस्प्ले दिया है और यह 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर द्वारा संचालित है। इसके अलावा इसमें एक IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी है, जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज पर ये साइकिल्स 30 किमी की रेंज देते हैं। 


फीचर्स

PunjabKesari
दोनों इलेक्ट्रिक साइलिकों में एक्सेस चार्जिंग पोर्ट, एक हाई-परफॉर्मेंस कुशल कार्बन स्टील फ्रेम सभी मौसम में उपयोग के लिए एक IP67-रेटेड वाटरप्रूफ इन-ट्यूब ली-आयन बैटरी सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static